2009-12-25 12:55:49

वाटिकन सिटीः क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में अर्पित ख्रीस्तयाग के अवसर पर सादगी की पुनर्खोज सन्त पापा की अपील


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने 24 दिसम्बर रात्रि दस बजे वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर क्रिसमस महापर्व के समारोहों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रवचन करते हुए उन्होंने ख्रीस्तजन्म की सादगी की पुनर्खोज का आह्वान किया।

इस वर्ष, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में, 24 दिसम्बर की रात्रि, ख्रीस्तजयन्ती याग मध्यरात्रि की बजाय, दो घण्टे पूर्व यानि रात्रि के दस बजे आरम्भ हुआ। इसकी वजह बताते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा था कि 82 वर्षीय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें को विश्राम का मौका देने के लिये यह निर्णय लिया गया था।

गुरुवार रात्रि दस बजे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, ख्रीस्तयाग अर्पण से पूर्व, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के केन्द्रीय गलियारे के अन्तिम छोर से वेदी तक एक भव्य शोभा यात्रा से क्रिसमस महापर्व की धर्मविधियों एवं समारोहों का शुभारम्भ किया। इसी के दौरान एक महिला केन्द्रीय गलियारे के दोनों ओर लगे अवरोधों को तोड़कर सन्त पापा के स्पर्श हेतु कूद पड़ी और जब सुरक्षा अधिकारियों ने उसे अलग हटाना चाहा तब उसने सन्त पापा के परिधान को पकड़कर खींच लिया जिससे सन्त पापा फर्श पर गिर पड़े। वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि महिला मानसिक रूप से अस्थिर है तथा इससे पहले भी उसने इसी प्रकार सन्त पापा के निकट जाने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि सन्त पापा गिरने के बाद शीघ्र ही सम्भल गये तथा उन्हें चोट नहीं लगी है। किन्तु सन्त पापा के साथ शोभा यात्रा में शामिल वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल रोजर एतजेगराय भी महिला का धक्का खाकर भूमि पर गिर पड़े जिनके पैर की हड्डी टूट गई है। कार्डिनल एतजेगराय को तुरन्त अस्पताल पहुँचा दिया गया था। इस घटना के बावजूद सन्त पापा ने सामान्य ढंग से ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया।

सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में एकत्र लगभग 10,000 विश्वासियों के समक्ष प्रवचन करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तजन्म के सन्देश की सादगी की पुनर्खोज हेतु अपील की। बेथलेहेम के एक गऊशाला में जन्में येसु की पारम्परिक गाथा का स्मरण दिलाकर उन्होंने सम्पूर्ण विश्व के काथलिकों से आग्रह किया कि वे दैनिक जीवन की जटिलताओं, झंझटों एवं बोझों को दरकिनार कर ईश्वर के मार्ग की खोज करें।

सन्त पापा ने कहा, "हम विचारधाराओं के आधार पर, सांसारिक मामलों एवं कार्यों में उलझे रहकर अपना जीवन जीतें हैं जो हमें पूर्णतः अभिभूत कर लेते हैं तथा गऊशाले से कहीं दूर ले जाते हैं। तथापि सभी प्रकार से ईश्वर हमारी सुधि लेते तथा बारम्बार हम तक पहुँचते हैं ताकि हम अपने विचारों एवं कार्यों के संभ्रम से निकल कर उस मार्ग की खोज कर सकें जो ईश्वर तक जाता है।"

शुक्रवार 25 दिसम्बर को मध्याह्न 12 बजे, रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देश विदेश से एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों की उपस्थिति में, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम शहर एवं सम्पूर्ण विश्व के नाम अपना क्रिसमस सन्देश जारी कर विश्व की लगभग 65 भाषाओं में ख्रीस्तजन्म की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.