2009-12-23 11:54:01

वाटिकन सिटीः क्रिसमस विभाजनों को दूर करे, वाटिकन प्रवक्ता की आशा


वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने आशा व्यक्त की है कि क्रिसमस महापर्व लोगों के बीच विद्यमान विभाजनों को दूर करेगा।

वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ओक्तावा दियेज़ के अन्तिम प्रसारण में उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रभु ख्रीस्त की जयन्ती को याद कर एक बार फिर लोग आपसी झगड़ों को समाप्त करने के लिये प्रेरित होंगे तथा न्याय एवं शांति के पक्ष में काम करेंगे।

सोमवार को रोमी कार्यालय के धर्माधिकारियों को दिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सन्देश को उद्धृत कर उन्होंने कहा कि सन्त पापा ने पवित्रभूमि के देशों का विशेष स्मरण किया जो शान्ति की आस लगाये बैठे हैं। सन्त पापा के शब्दों को दुहराकर उन्होंने कहा, "उन देशों में जो कुछ है वह सब पुनर्मिलन, न्याय एवं शान्ति की पुकार लगा रहा है।"

विगत मई माह में सन्त पापा बेनेडिक्ट द्वारा येसु के जन्मस्थल पर अर्पित ख्रीस्तयाग के सन्दर्भ में फादर लोमबारदी ने कहा कि यूखारिस्त वह तथ्य है जिसमें येसु की उपस्थिति के रहस्य का अनुभव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूखारिस्त ही वह स्रोत है जिससे हम आपसी प्रेम एवं आपसी सम्मान के लिये प्रेरणा ग्रहण कर सकते हैं।

फादर लोमबारदी ने याद किया कि मई माह की प्रेरितिक यात्रा के दौरान सन्त पापा ने बेथलेहेम नगर की भेंट की जहाँ दीवारें उठी हैं तथा बेथलेहेम की गुफा पर श्रद्धा अर्पित की जहाँ लोगों में एकता नहीं है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि ख्रीस्तजयन्ती महापर्व लोगों को शक्ति दे ताकि वे घृणा की दीवारों को ध्वस्त कर सकें तथा एकता के सूत्र में बँध सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.