2009-12-22 10:52:57

नाज़रेथः नाज़रेथ में की खुदाई में येसु युगीन घर की खोज


नाज़रेथ में की गई हाल की एक खुदाई में एक अभूतपूर्व खोज को प्रकाश में लाया गया है और वह है येसु मसीह के युग में जीवन यापन करनेवाले एक परिवार के अवशेष।
इस्राएली प्राचीन प्राधिकरण कार्यालय ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घोषित किया कि यह खोज, "अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहली बार यहूदी गाँव नाज़रेथ के एक प्राचीन घर की खोज हो सकी तथा येसु के युग की जीवन शैली पर प्रकाश डाला जा सका।"

यह खोज पुरातत्वविदों को येसु के काल में प्रचलित नाज़रेथ की जीवन शैली के बारे में नवीन जानकारी दे रही है।

खुदाई निदेशक यारदेन्ना एलेक्जेंडर ने स्पष्ट किया, "जिस इमारत को हमने पाया है वह छोटी एवं मामूली सी है तथा सम्भवतः उस युग में नाज़रेथ में इसी प्रकार के आवास रहा करते होंगे।"

"कुछ लिखित स्रोतों से हमें पता चलता है कि प्रथम शताब्दी में नाज़रेथ, एक घाटी के भीतर स्थित, एक छोटा सा यहूदी गांव था। अब तक नाज़रेथ में येसु के युग की कई कब्रों की खोज की जा चुकी है किन्तु किसी भी प्रकार के आवास की खोज नहीं हुई थी।"

नाज़रेथ में अन्तरराष्ट्रीय मरियम केन्द्र निर्माण से संलग्न खुदाई के दौरान उक्त खोज की गई। इस केन्द्र का निर्माण देवदूत सन्देश को समर्पित मरियम गिरजाघर के निकट किया जा रहा है जहाँ परम्परा के अनुसार मरियम रहा करती थीं।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि खुदाई से प्राप्त प्राचीन इमारत में दो कमरे और जलसंग्रह के लिये चट्टान से निर्मित एक कुण्ड सहित एक प्राँगण है। साथ ही घर में कुछ प्राचीन कलाकृतियाँ, मिट्टी के बरतन आदि भी पाये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.