2009-12-19 11:40:15

सांगलियाना राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नियुक्त,


बंगलोर, 17 दिसम्बर 2009 । कर्नाटक के पूर्व पुलिस निदेशक बंगलौर उत्तरी क्षेत्र, संसद के सदस्य के जेनरल एच. टी. सांगलियाना को अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह राज्य मंत्री के बराबर का पद है।

जब भारत सरकार ने श्री सागलियाना को उनकी नियुक्ति का समाचार 14 दिसंबर को दिया तो सांगिलाना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ईसाइयों से संबंधित सभी मामलों सरकार के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और ईसाइयों और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिये कार्य करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि ईसाइयों के गिरजाघरों पर साम्प्रदायिक ताकतों के आक्रमण को रोकने के लिये कार्य करेंगे।

ज्ञात हो कि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मुहम्मद शफी कुरेशी है। अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावा और तीन सदस्य होते हैं जो संविधान में निहित संवैधानिक कानूनी और नागरिक अधिकारों के प्रवर्तन आदि मुद्दों के क्रियान्वयन के लिये कार्य करते हैं।

ज्ञात हो कि सांगलियाना मिजोरम के एक ईसाई परिवार के हैं और जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट से संसद में प्रवेश पाया था।

लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें उस समय पार्टी से निष्काषित कर दिया जब उन्होंने संसद में न्युक्लियर मामले में वोट के समय काँग्रेस पार्टी के नेतृ्त्व वाले प्रगतिशील गठबंधन के पक्ष में वोट दिया था।

बताया जाता है कि उन्होंने एक बार यह प्रण लिया था कि वे एक पार्टी बनाएँगे जिसका नाम होगा भारतीय जीज़स पार्टी।

यह भी विदित हो सांगलियाना के प्रयास से ही अब्दुल लाला तेल्गी को गिरफ्तार किया गया था जो करोड़ों रुपये के स्टैंप पेपर रैकेट काँड का मुख्य अभियुक्त था।

पिछले अप्रैल में हुए चुनाव उन्होंने लोक सभा के लिये बंगलोर केन्द्रीय चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ा था पर पराजित हो गये थे।












All the contents on this site are copyrighted ©.