2009-12-16 09:33:50

वाटिकन सिटीः सन्त पापा का निराश्रयों एवं निर्धनों के संग भोजन


वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सोमवार को सूचना दी कि 27 दिसम्बर को पवित्र परिवार पर्व के दिन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें रोम स्थित सन्त इजिदियो समुदाय के निराश्रितों एवं निर्धनों के संग भोजन करेंगे।

27 दिसम्बर को दिन के एक बजे सन्त पापा रोम के विया दानदोलो पहुँचेंगे जहाँ शहर के निराश्रितों को प्रतिदिन भोजन प्रदान किया जाता है।

सन्त इजिदियो समुदाय का सूप किचन सन् 1998 में आरम्भ हुआ था तब से प्रतिदिन यहाँ मध्याह्न एवं सन्ध्या भोजन वितरित किया जाता है। अब तक लगभग 22 लाख लोगों को भोजन कराया जा चुका है।

वाटिकन की विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि आगामी 14 फरवरी को सन्त पापा बीस वर्ष पूर्व रोम की कारितास शाखा द्वारा, रोम के प्रमुख रेलवे स्टेशन तेरमिनि पर आरम्भ डॉन लूईजी दि लियेग्रो आश्रम की भी भेंट करेंगे। इस आश्रम में बेघर एवं निराश्रितों को रात्रि में शरण प्रदान की जाती है।

14 फरवरी को ही सन्त पापा रोम के विया मारसाला स्थित काथलिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सूप किचन की भी भेंट करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.