2009-12-16 12:09:23

भोपालः ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक बैठक ने आपसी सम्मान का आह्वान किया


भोपाल महाधर्मप्रान्त में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक वार्ता एवं धर्मों के साथ सम्वाद को प्रोत्साहित करने के लिये गठित समिति द्वारा मंगलवार को भोपाल में महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो के नेतृत्व में ख्रीस्तीय नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराया गया जिनका सामना मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी कर रहे हैं। इस बैठक में अनेक काथलिक पुरोहितों एवं अन्य ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के पादरियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर महाधर्माध्यक्ष लियो कॉरनेलियो ने विभिन्न ख्रीस्तीय सम्प्रदायों के बीच आपसी सम्मान का आह्वान किया। उन्होंने ग़ैरख्रीस्तीय धर्मों के प्रति भी सम्मान का आग्रह किया और कहा कि प्रत्येक धर्म में अच्छे मूल्य हैं जिनके प्रति सम्मान और आदर अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के विरुद्ध बोलना या उसे नीचा दिखाना सरासर ग़लत है।

एक ख्रीस्तीय सम्प्रदाय से दूसरे ख्रीस्तीय सम्प्रदाय में जाने की इच्छा पर कुछेक ख्रीस्तीय पास्टरों की मांग पर विचार व्यक्त करते हुए महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सभी को धर्म पालन की स्वतंत्रता है अस्तु यदि कोई व्यक्ति एक चर्च से दूसरे चर्च में शामिल होना चाहता है तो उसे अनुमति दे दी जानी चाहिये। उन्होंने यह भी सुझाया कि इसे अनापत्ति प्रमाण पत्र के बजाय स्थानांतरण प्रमाण पत्र कहा जाये। महाधर्माध्यक्ष का यह प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के बीच आपसी सम्मान एवं एकता को प्रोत्साहित करने के लिये बैठक में एक चार सदस्य वाली समिति का भी गठन किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.