2009-12-16 09:34:55

वाटिकन सिटीः वाटिकन प्रवक्ता के अनुसार वाटिकन की कूटनीतिः आशा का यथार्थ


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस माह वाटिकन में क्यूबा के नवराजदूत तथा रूस एवं वियतनाम के राष्ट्रपतियों से मुलाकात की। इस मुलाकात पर टीका करते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि वाटिकन की कूटनीति आशा के यथार्थ को प्रदर्शित करती है।

वाटिकन टेलेविज़न केन्द्र के साप्ताहिक कार्यक्रम ओक्तावा दियेज़ में फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन की कूटनीति मानवजाति के कल्याण के लिये सुसमाचार के नाम पर आशा के सम्वाद को जारी रखती है।

उदाहरणार्थ, फादर लोमबारदी ने कहा कि जब सन्त पापा क्यूबा के नवीन राजदूत से मिले तब उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि विगत दशकों में, कठिनाईयों के बावजूद, परमधर्मपीठ एवं क्यूबा के बीच सम्बन्ध कभी भंग नहीं हुए और जो सुधार हुए हैं वे सराहनीय हैं।

रूसी राष्ट्रपति से सन्त पापा की मुलाकात के विषय में फादर लोमबारदी ने कहा कि यह रूस एवं परमधर्मपीठ के साथ पूर्ण कूटनैतिक सम्बन्धों की घोषणा का सुअवसर सिद्ध हुआ, जो भविष्य के लिये एक रचनात्मक कदम है क्योंकि इससे स्पष्ट है कि सोवियत साम्यवादी शासन की शत्रुता अब अतीत का एक दुखद अध्याय मात्र रह गया है।

इसी तरह वियतनामी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात को फादर लोमबारदी ने परमधर्मपीठ एवं वियतनाम के बीच सम्बन्धों के सामान्यीकरण में एक रचनात्मक कदम निरूपित किया। फादर लोमबारदी ने कहा कि इस तरह धैर्य एवं दूरदर्शिता के साथ परमधर्मपीठ अन्य देशों के साथ आशापूर्ण सम्वाद जारी रखकर विश्व के लोगों के बीच शान्ति स्थापित करना चाहती है।










All the contents on this site are copyrighted ©.