2009-12-14 18:18:16

अलबानिया के प्रधानमंत्री साली बेरिशा संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 14 दिसंबर, 2009 (सेदोक)। अल्बानिया के प्रधानमंत्री साली बेरिशा ने शनिवार 12 दिसंबर को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही और उन्होंने पश्चिम बालकल क्षेत्र की वर्त्तमान स्थिति की समीक्षा की।

संत पापा ने अलबानिया के प्रधानमंत्री से वाटिकन और अलबानिया के आपसी संबंधों मजबूत करने के संबंध में चर्चा की।

दोनों नेताओं ने विकास के संबंध में भी सकारात्मक विचार-विमर्श किये।

संत पापा अलबानिया के प्रधानमंत्री को इस बात को बताने से नहीं चूके कि वे पारिवारिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिये कार्य करें।

उन्होंने कहा अलबानिया के लोग पारिवारिक मूल्यों को सदियों से बढ़ावा देते रहे हैं।

अलबानिया के प्रधानमंत्री बेरिशा ने संत पापा से मिलने के बाद वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मामबेरती से भी मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.