2009-12-12 15:29:42

वियेतनाम के राष्ट्रपति संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 12 दिसंबर, 2009 (सेदोक) संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें वियेनाम के राष्ट्रपति साम्यवादी नेता नुयेन मिन्ह त्रिएत से मुलाक़ात की। दोनों नेताओं की ऐतिहासिक मुलाक़ात 40 मिनटों तक चली।

वाटिकन समाचार सूत्रों ने बताया कि दोनों की मुलाक़ात से वाटिकन और वियेतनाम अपनी मैत्री के एक ' मह्त्त्वपूर्ण मोढ़ ' पर पहुँच गये हैं।

ज्ञात हो कि संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें पहले संत पापा हैं जिन्होंने साम्यवादी वियेतनाम के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाक़ात की।

त्रिएत से अपनी मुलाक़ात के बारे में प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए संत पापा ने कहा कि वाटिकन और वियेतनाम के एक दूसरे के करीब आ गये हैं ।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि सौहार्दपूर्ण संबंध के मार्ग में जो रुकावटें हैं उन्हें ज़ल्द ही दूर कर दिया जायेगा। वाटिकन समाचार सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने चर्च और राज्य के आपसी सहयोग के बारे में भी विचार-विमर्श किये।

ज्ञात हो कि संत पापा ने वियेतनाम की कलीसिया की जुबिली के अवसर पर एक पत्र लिखे थे उस पर भी चर्चायें हुईं। वियेतनाम की कलीसिया वियेतनाम में प्रथम प्रेरितिक विखारियेट की स्थापना का 350वाँ वर्षगाँठ मना रहा है।

विदित हो कि संत पापा ने वियेतनाम के ईसाइयों से अपील की है कि वे अपने को सुसमाचार प्रचार में लगायें ताकि वियेतनाम के लोग सत्य, प्रेम, न्याय और ईमानदारी जैसे गुणों के आधार अपना जीवन बिता सकें।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने आगे बताया कि संत पापा और त्रिएत ने वियेतनाम और वाटिकन के बीच चल रहे आपसी तनावपूर्ण स्थिति की भी समीक्षा की। ज्ञात हो कि पिछले कुछ सालों में वियेतनाम की सरकार ने चर्च की कई संपतियों पर कब्ज़ा जमा लिया है।
पिछले जून महीने में वियेतनाम के धर्माध्यक्षों से बातचीत करते हुए संत पापा ने कहा था कि कलीसिया और राजनीतिक समुदाय के बीच उचित सहयोग की पूरी संभावना है।

संत पापा से मिलने के बाद वियतनाम के राष्ट्रपति वाटिकन के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके ममबेरती से भी मिले।

विदित हो कि वियेतनाम में 6 करोड़ लोग काथलिक हैं जो वियेतनाम की कुल जनसंख्या का 8 प्रतिशत है और पूरे एशिया का सबसे बड़ा काथलिक समुदाय भी वियेतनाम ही में है।








All the contents on this site are copyrighted ©.