2009-12-10 12:49:12

वाटिकन सिटीः युवाओं को सन्त पापा की शुभकामनाएँ


वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह में उपस्थित युवाओं एवं नवविवाहितों को सम्बोधित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने उनसे कहा कि ईश्वर उनके जीवन में महान कार्य करना चाहते हैं ठीक उसी प्रकार जैसे उन्होंने मरियम के जीवन में किया था।

आमदर्शन समारोह के बाद सन्त पापा ने युवाओं, रोगियों एवं नवविवाहितों के प्रति मंगलकामनाएँ अर्पित कर मरियम के जीवन पर चिन्तन किया। आठ दिसम्बर को मनाये गये निष्कलंक मरियम के महापर्व के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि यह महापर्व ईश्वर की मु्क्ति योजना पर मरियम के अद्वितीय विश्वास का स्मरण कराता है।

सन्त लूकस को उद्धृत कर उन्होंने कहा, "युवाओ, अपने आप को ईश्वर द्वारा गढ़े जाने के लिये तैयार रहकर मरियम की तरह, आप, निर्मल एवं पारदर्शी हृदय पाने का प्रयास करें क्योंकि ईश्वर आपमें भी महान कार्य करना चाहते हैं।"

रोगियों को सम्बोधित कर उन्होंने आगे कहा, "प्रिय रोगियो, मरियम की मदद से आप सदैव प्रभु पर भरोसा रखें जो पीड़ा को जानते तथा उन्हें अपनी पीड़ा के साथ सम्मिलित कर विश्व के कल्याण हेतु अर्पित कर देते हैं।"

अन्त में नवविवाहितों से सन्त पापा ने कहा, "और आप, प्रिय नवविवाहितों, सबका स्वागत करनेवाले तथा जीवन के प्रति उदार नाज़रेथ के पवित्र घर का अनुसरण कर आप अपने घर का निर्माण करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.