2009-12-10 12:50:12

जाखो, ईराकः क्रिसमस के उपलक्ष्य में ईराक में धर्मबहनों के उदारतापूर्ण कृत्य


जर्मनी की अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संस्था एड टू द चर्च इन नीड की मदद से ईराक की खलदेई काथलिक धर्मबहनें ईराकी युद्धपीड़ितों को क्रिसमस फूड पारसल पहुँचाने के नेक काम में जुट गई हैं।

विगत तीन वर्षों से प्रत्येक क्रिसमस महापर्व पर ईराक के निर्धनों को फूड पारसल्स प्रदान किये जाते रहे हैं। इस समय ईराक के जाखों एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में जीवन यापन करनेवालों को पनीर, डिब्बों में बन्द माँसाहारी भोजन, दूध पावडर, चीनी, साबून एवं अन्य प्राथमिक आवश्यकता सम्बन्धी वस्तुओं से भरा पारसल प्रदान किया जा रहा है।

इस योजना के लिये एड टू द चर्च इन नीड ने ईराक की धर्मबहनों को 25 हज़ार यूरो प्रदान किये हैं।

ईराक के लिये इस योजना की समन्वयकर्त्ता मेरिएन सीब्रेख्ट ने ईराक में अपनी हाल की यात्रा के बाद बताया कि धर्मबहनों के कल्याणकारी कार्यों की ईराक में सर्वत्र सराहना की जाती है।

उन्होंने कहा, "जो कुछ धर्मबहनें कर रहीं हैं उससे अनेक पीड़ितों को क्रिसमस पर राहत मिलेगी तथा उन्हें इस बात का स्मरण दिलाएगी कि वे अकेले नहीं हैं। उन्हें यह आश्वासन मिलता रहेगा कि विश्व के अन्य देशों में निवास करनेवाले उनके ख्रीस्तीय भाई बहन उनकी मदद को तत्पर हैं।"

फूड पारसल्स सभी को दी जा रहीं हैं किन्तु इस योजना के तहत वृद्धों, विकलांगों एवं अधिक ज़रूरतमन्दों को प्राथमिकता दी जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.