2009-12-08 11:46:43

वाटिकन सिटीः दुखद स्थितियों पर बातचीत हेतु सन्त पापा ने आयरी काथलिक नेताओं को रोम बुलाया


आयरलैण्ड की सरकार ने पुरोहितों द्वारा बच्चों के यौन शोषण पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसपर बातचीत हेतु सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस सप्ताह आयरलैण्ड के वरिष्ठ काथलिक धर्माधिकारियों को रोम बुलाया है।

वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन्त पापा ने शुक्रवार को वाटिकन में आयरलैण्ड के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल शॉन ब्रॉडी तथा डबलिन के महाधर्माध्यक्ष डियारमूट मार्टिन को कुछ दुखद स्थितियों पर बातचीत हेतु बुलाया है।

उन्होंने बताया कि विगत माह आयरलैण्ड में पुरोहितों द्वारा बच्चों के यौन शोषण पर मर्फी कमिशन की रिपोर्ट प्रकाशित हुई और इसी दुखद स्थिति पर चर्चा हेतु आयरलैण्ड के धर्माचार्यों को रोम बुलाया गया है। फादर लोमबारदी ने बताया कि बातचीत में आयरलैण्ड के राजदूत तथा परमधर्मपीठीय कार्यालय के धर्माधिकारी भी भाग लेंगे।

मर्फी कमीशन की रिपोर्ट 26 नवम्बर को प्रकाशित की गई थी जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि विगत तीस वर्षों तक काथलिक महाधर्माध्यक्ष पुरोहितों के यौन दुराचारों पर पर्दा डालने का प्रयास करते रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.