2009-12-08 11:45:50

वाटिकन सिटीः इस वर्ष ख्रीस्तजयन्ती याग रात्रि को दस बजे


वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि इस वर्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ख्रीस्तजयन्ती याग रात्रि 12 बजे के बजाय दस बजे अर्पित करेंगे।

फादर लोमबारदी ने बताया कि वाटिकन द्वारा यह निर्णय दो माहों पूर्व लिया गया था। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा को कई समारोहों का नेतृत्व करना पड़ता है और इसी को ध्यान में रखकर उनकी थकान को कम करने के लिये यह निर्णय लिया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 82 वर्षीय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के स्वास्थ्य का इस निर्णय से कोई सम्बन्ध नहीं हैं तथा उनके स्वास्थ्य के प्रति इस समय कोई विशेष चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है।

ख्रीस्तजयन्ती महापर्व पर 24 दिसम्बर को रात्रि दस बजे ख्रीस्तयाग अर्पित करने के बाद सन्त पापा 25 दिसम्बर को, दिन के 12 बजे, सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के केन्द्रीय झरोखे से रोम शहर तथा विश्व के नाम अपना क्रिसमस सन्देश जारी करेंगे तथा विश्व की अनेक भाषाओं में क्रिसमस की शुभकामनाएँ व्यक्त करेंगे।

31 दिसम्बर को सन्ध्या छः बजे सन्त पापा सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में धन्यवाद ज्ञापन धर्मविधि समारोह का नेतृत्व करेंगे। पहली जनवरी नववर्ष तथा छः जनवरी प्रभु प्रकाश महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें प्रातः दस बजे सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.