2009-11-26 18:27:43

पैट्रियार्क पायले के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


बेलग्रेड, सरबिया 25 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सरबिया के ऑर्थोडॉक्स कलीलिया के पेक के महाधर्माध्यक्ष पायले के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

संत पापा के संवेदना संदेश को कार्डिनल अनजेलो सोदानो ने महाधर्माध्यक्ष अमफिलोहिजे तक पहुँचाया। ज्ञात हो कि महाधर्माध्यक्ष अमफिलोहिजे रोदोविक नये पैट्रियार्क के निर्वाचन तक कार्यवाहक पैट्रियार्क का पद संभालते रहेंगे।

संत पापा ने अपने संवेदना संदेश में कहा है कि पैट्रियार्क पायले के निधन से उन्हें गहरा दुःख पहुँचा है और वे अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा उन सब लोगों के करीब हैं जो पैट्रियार्क के निधन से शोकित हैं।

उन्होंने कहा है कि पैट्रियार्क ने जीवन भर कलीसिया की सेवा की है औऱ ईश्वर में अपने दृढ़ विश्वास का साक्ष्य दिया है।

उन्होंने लोगों को ऐसे समय आध्यात्मिक नेतृत्व में संभाला जब लोग संघर्ष और लड़ाई का सामना कर रहे थे।

संत पिता ने ईश्वर से याचना भी की कि पैट्रियार्क का जीवन लोगों के लिये एक प्रेरणा हो ताकि वे उनके अच्छे उदाहरण और धैर्य से सच्चे ख्रीस्तीय जीवन जीने के लिये उत्साहित हों और शांति और मेल-मिलाप के लिये कार्य कर सकें।

इस अवसर पर संत पापा ने पैट्रियार्क पायले के साथ बिताये अपने उन पलों की याद कि जब सन् 2006 ईस्वी में बेलग्रेड में पैट्रियार्क पायले ने एक अंतरराष्ट्रीय ईशशास्त्रीय सभा बुलायी थी और प्रतिनिधियों की मेज़बानी की थी।

संत पापा ने आगे कहा है कि शांति सद्बावना और वार्ता के लिये जीवन जीने वाले पैट्रियार्क की याद हमें भी प्रेरित करे ताकि हम उनके कार्यों को आगे बढ़ा सकें।

पैट्रियार्क का जन्म सन् 1914 ईस्वी में क्रोवेशिया के कुकान्ची गाँव में हुआ था। सन् 1957 में उन्हें रास और प्रिजरेन का धर्माध्यक्ष बनाया गया जिसे उन्होंने 33 सालों तक निभाया।

सन् 1990 में उन्हें पैट्रियार्क बनाया गया। उनकी मृत्यु 15 नवम्बर 2009 को हुई। इस समय उनकी आयू 95 साल की थी।

ज्ञात हो कि पैट्रियार्क की अंतिम क्रिया बेलग्रेड के सत सावा महागिरजाघर में सम्पन्न हुई जहाँ करीब 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया।











All the contents on this site are copyrighted ©.