2009-11-26 18:33:07

धर्मबहनों के लिये मीडिया सेमिनार


इंदौर, 26 नवम्बर, 2009। मध्यप्रदेश की क्षेत्रीय मीडिया आयोग ने इंदौर के सत्यप्रकाशन संचार केन्द्र में सात धर्मसमाज की नवशिष्यालय के नोभिसों के लिये तीन दिवसीय मीडिया शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया।
17 से 19 नवम्बर 2009 तक आयोजित इस सेमिनार में नवशिष्यालय के 53 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।
सेमिनार का उद्घाटन इंदौर के महाधर्माध्यक्ष चाको थोटुमरिकल एसवीडी ने किया।
उद्धाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज समय की पुकार है कि हर व्यक्ति को मीडिया साक्षर होना है ताकि वह येसु के मिशन को आगे बढा़ सकें।
सतप्रकाशन संचार केन्द्र के निदेशक फादर जोमोन जेम्स ने पूरे सेमिनार का संचालन भली-भाँति किया और मीडिया के प्रयोग और प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस सेमिनार में धर्मबहनों को प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रोनिक मीडिया और फिल्म आदि से परिचय कराया गया। अन्य जानकारियों के साथ-ही-साथ धर्मबहनों को इंटरनेट के प्रयोग और नुक्कड़ नाटक के बारे में विस्तार जानकारी दी गयी।
सेमिनार में भाग ले रहे प्रतिनिधियों को पाँच विभिन्न दलों में बाँट दिया गया था।
सेमिनार की समाप्ति पर बोलते हुए अवसर पर बोलते हुए फादर जेम्स ने कहा कि येसु ही मीडिया कर्मियों के आदर्श है वे जानते थे कि किस तरह से लोगों प्रभावित करना है।
फादर जेम्स से आशा व्यक्त की मीडिया के बारे में जानकारी होने से हम लोगों के बीच प्रभावपूर्ण तरीके से ख्रीस्तीय मूल्यों का प्रचार कर सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.