2009-11-26 18:31:49

धर्मनिर्पेक्ष शक्तियों को मजबूत करने की अपील


राँची, 26 नवम्बर, 2009। झारखंड में ईसाई नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे धर्मनिर्पेक्ष पार्टियों को चुनाव जीतने में मदद दें।
झारखंड के विधान सभा चुनाव में 25 तारीख को पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें 54 प्रतिशत चुनाव डाले गये और किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं।
ज्ञात हो कि 24 नवम्बर को अंतरकलीसियाई समिति के सदस्यों ने एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया था जिसमें शांतिपूर्ण चुनाव के लिये प्रार्थनायें की गयीं।
सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी पूरी समझदारी के साथ योग्य नेताओं को चुनाव करें।
20 नवम्बर को स्थानीय मुसलिम समुदाय ने भी लोगों से अपील की थी कि वे धर्मनिर्पेक्ष शक्तियों का साथ दें।
इस अवसर पर बोलते हुए संत अलबर्ट सेमिनरी के रेक्टर फादर जोसेफ पिन्टो ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिये।
ज्ञात हो कि 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा के चुनाव में 26 नवम्बर को प्रथम चरण की वोटिंग सम्पन्न हुई।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये थे। 18 दिसंबर को वोटिंग का अंतिम चरण पूरा हो जायेगा और 23 दिसंबर को वोटों की गिनती शुरु होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.