वाटिकन सिटी, 26 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें कहा है कि वे येसु के आगमन
की तैयारी करना आरंभ कर दें।
उन्होंने कहा कि यह समय उनके लिये बहुत मूल्यवान
है। संत पापा ने उक्त बातें समय कहीं जब उन्होंने युवाओं, बीमारों और नवदम्पतियों से
मुलाकात की।
संत पापा ने आगे कहा कि पूजन-विधि के अनुसार प्रभु येसु के आगमन
का काल अगले सप्ताह 29 नवम्बर से आरंभ हो जायेगा।
ज्ञात हो कि संत पापा प्रत्येक
वर्ष आगमन शुरु होने के पहले संत पौल षष्टम् सभागार में लोगों को संबोधित करते हैं।
संत
पापा ने युवाओं को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यह उनके लिये विशेष तैयारी का समय हो जिसमें
वे प्रार्थना करे और उदारतापूर्वक अपने जीवन येसु को समर्पित करें।
बीमारों को
संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने दुःख तकलीफ को धैर्यपूर्वक उठाते रहें और
उन्हें ईश्वर को चढ़ा दें।
पोप ने नवदम्पतियों को कहा कि पवित्र आत्मा की प्रेरणा
से जीवन जीते हुए अपने परिवार को ईश्वरीय परिवार के रूप में आगे बढ़ा सकेंगे।