2009-11-23 13:39:25

ईश्वर पर आस्था रखें, वह हमें सदा विजयी बनायेगा - बॉक्सर मानी


मनीला, 23 नवम्बर, 2009। फिलीपींस के बॉक्सर मानी ' पाकमन ' पाक्वियाव ने 15 नवम्बर को अपने प्रतिद्वंदी पूवेर्तो रिका के मिगवेल कोत्तो पर अपनी ऐतिहासिक जीत के लिये ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।
उन्होंने सातवीं बार विश्व चैंपियन बनने के बात कहा कि हम ईश्वर पर आस्था रखें वह हमें सदा विजयी बनायेगा।
दक्षिण फिलीपींस के जेनरल संतोष सिटी के तीस वर्षीय बॉक्सर ने अपनी जीत के बाद कहा कि ईश्वर पर विश्वास करने से जीवन के सब ही लक्ष्य पूरे हो जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आज तक जो भी विजय हासिल किये हैं इसके लिये वे ईश्वर का धन्यवाद करते हैं।
ज्ञात हो कि मानी पाकमन के जीत की खुशी में मनीला के प्रसिद्ध ब्लैक नाजरिन श्राइन में 20 नवम्बर को एक धन्यवादी मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया था।
इस मिस्सा समारोह में हजारो प्रशंको ने हिस्सा लिया। मानी ने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी जीत नहीं है पर यह देश की जीत है और इसलिये लोगों को चाहिये कि वे फिलीपींस वासी होने पर गर्व करें।
मानी पाक ने कहा कि मेरी जीत को आदर्श मत मानिये पर मेरे विश्वास और मेरी प्रार्थनायें को ज़रूर आदर्श मानिये।
ज्ञात हो कि तीस वर्षीय मानी ' पाकमन ' पाक्वियाव इसके पहले भी कई बार विश्व बॉक्सिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियन बने हैं।
फ्लाईवेट, सुपर बंतामवेट फेदरवेट, सुपरफेदरवेट, लाइटवेट और जूनिया वेल्टरवेट में भी उन्होंने फिलीपींस का नाम रोशन किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.