2009-11-21 13:59:18

सुरिनाम के राष्ट्रपति रुनालडो रोनान्ड ने संत पापा से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, 20 नवम्बर, 2009। दक्षिण अमेरिकी देश सुरिनाम के राष्ट्रपति रुनालडो रोनान्ड ने 20 नवम्बर, शुक्रवार को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों नेताओं के बातचीत सौहार्दपूर्ण रही। दोनों नेताओं ने कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

वाटिकन समाचार सू्त्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने संत पापा को सुरिनाम की सामाजिक स्थिति और पर्यावरण नीति के संबंध में सरकार और कलीसिया के योगदान से अवगत कराया ।

73 वर्षीय राष्ट्रपति रोनाल्ड संत पापा से मिलने के बात वाटिकन के सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के अन्तरराष्ट्रीय मामलों के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मामबेर्ती से भी मुलाकात की।

ज्ञात हो कि राष्ट्रपति रोनाल्ड का राष्ट्रपति के रूप में यह तीसरा कार्यकाल है।

सतरहवीं शताब्दी तक सुरिनाम डचों के अधीन था और सन् 1975 ईस्वी में अपनी स्वतंत्रता हासिल की। 25 नवम्बर को सुरिनाम अपना 34वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा।

सुरिनाम की आबादी चार लाख 81 हज़ार 2सौ 67 हैं। यहाँ की कुल आबादी 23 प्रतिशत जनता काथलिकों की है। 27 प्रतिशत हिन्दु, 25 प्रतिशत प्रोटेस्टंट, और 20 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं।

यह भी विदित होकि संत पापा ने पिछले तीन सप्ताहों में 8 अंतरराष्ट्रीय नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं।

संत पापा के कार्यक्रम के अनुसार वे नवम्बर माह में चार और नेताओं से मुलाकात करेंगे जिनमें कुवैत, चिली, अर्जेनटिना और पेरु के नेता शामिल हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.