2009-11-20 18:02:18

ब्रिटेन में चर्च ने फ्रेंडस ओफ होली लैंड नामक समूह आरम्भ किये गये


पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों को समर्थन प्रदान करने के लिए ब्रिटेन के बिरमिंगहम और लिवरपूल महाधर्मप्रांत में फ्रेंडस ओफ होली लैंड नामक समूह आरम्भ किया गया। इंगलैंड और वेल्स के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि उक्त समारोह में 100 पल्लियों का प्रतिनिधित्व रहा। येरूसालेम में लातिनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष फाउद तवाल इन शहरों में आयोजित समारोहों में शामिल हुए और महागिरजाघरों में ख्रीस्तयाग अर्पित किये। उन्होंने कहा कि इस देश का दौरा करना तथा पवित्र भूमि के लोगों के साथ उनकी मित्रता और प्यार को देखना बहुत उत्साहदायक है। उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि में रहना सहज नहीं है और हमें सम्पूर्ण विश्व के ख्रीस्तीय भाई बहनों के समर्थन और सहायता की जरूरत है। फ्रेंडस औफ होलीलैंड नामक यह महान पहल है और इसकी योजनाओं की सफलता की वे कामना करते हैं। लिवरपूल के महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक केली ने कहा कि यह महान पहल है जिसे अनेक लोग पूरे ह्दय से समर्थन देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रभु येसु के जन्म, मृत्यु और पुनरूत्थान की भूमि में रह रहे ईसाईयों को जो सम्पूर्ण विश्व के ख्रीस्तीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उन्हें हमें उत्साह प्रदान करने की जरूरत है। इस काम में सहायता प्रदान करने के लिए अपनी पल्लियों और डीनरियों में काम करें। इस तरह से पल्ली, स्कूल और अन्य संस्थानों में कार्य़ कर रहे लोगों से सम्पर्क स्थापित किया जा सकेगा और उन लोगों की भी प्रत्यक्ष मदद कर सकेंगे जिन्हें मानवीय राहत सहायता की जरूरत है। पल्लीवासियों को अपनी पल्लियों में फ्रेंडस औफ द होली लैंड समूह की स्थापना करने के लिए प्रोत्साहन दिया जाय। इस पहल का लक्ष्य पवित्र भूमि के ख्रीस्तीय समुदाय की कठिनाईयों के प्रति जागरूकता बढा़ना तथा उनके मनोरथों के लिए प्रार्थना करना और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय व्यवस्था को मजबूत करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.