2009-11-18 12:32:05

केनिग्सटन, जर्मनीः सरकार की नीतियों से वेनेज्यूएला की कलीसिया चिन्तित


जर्मनी की अन्तरराष्ट्रीय लोकोपकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" ने इस माह प्रकाशित किया कि वेनेज्यूएला की कलीसिया राष्ट्रपति हुगो चावेज़ की नीतियों के प्रति चिन्तित है।

उक्त अन्तरराष्ट्रीय लोकोपकारी संस्था के अनुसार वेनेज्यूएला के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के निकटवर्ती सूत्र ने बताया है कि हुगो चावेज़ प्रशासन कलीसियाई स्कूलों एवं अन्य कलीसियाई भूमि पर दृष्टि लगाये हुए है।

सूत्र के अनुसार देश की प्रमुख वित्त संस्थाओं एवं और तेल उद्योगों की सम्पत्ति जब्त करने से सम्बन्धित हुगो चावेज़ के निर्णय से वेनेज्यूएला की कलीसिया में चिन्ताएँ बढ़ गई हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताहों पूर्व कराकास के अधिकारियों ने, राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा सम्बन्धी अभियान के अन्तर्गत, अनेक काथलिक स्कूलों को जब्त किये जाने की सरकारी योजना की घोषणा की थी।

"एड टू द चर्च इन नीड" की रिपोर्ट के अनुसार कलीसियाई अधिकारियों की आशंका है कि यह जब्तीकरण सम्बन्धी उक्त सरकारी योजना का पहला चरण हो सकता है जो सम्पूर्ण दक्षिण अमरीकी देश की कलीसियाई सम्पत्ति को प्रभावित करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.