2009-11-14 13:05:22

500 कैथोलक युवाओं का शांति मार्च


मंगलोर कर्नाटक, 14 नवम्बर, 2009। मंगलोर में करीब 500 युवाओं ने ईसाईविरोधी हिंसा के विरोध में शांति जुलूस निकाला।

ज्ञात हो 3 से 7 नवम्बर तक इंडियन कैथोलिक यूथ मूवमेंट के सदस्यों ने मंगलोर में एक सभा का आयोजन किया था जिसकी विषय वस्तु थी ' यूथ इन इमरजिंग इंडिया ' अर्थात् ' उभरते भारत में युवा ' ।

देश के 13 क्षेत्रों में बँटे आईसीवाईएम नामक इस युवा संगठन कैथोलिक बिशपस ऑफ इंडिया के यूथ कमीशन का एक भाग है।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए मंगलोर के धर्माध्यक्ष अलोइसियुस पौल डिसूजा ने कहा कि युवा देश और कलीसिया के भविष्य है।

उन्होंने युवाओं के विशिष्ठ योगदान के लिये उन्हें पुरस्कृत भी किया और कहा कि युवा को चाहिये कि वे समाज की सेवा के लिये आगे आयें और अपने जीवन में धार्मिक मूल्यों को सर्वोच्च स्थान दें।

युवाओं की इस सभा में इस बात पर भी विचार किया गया कि कैसे गाँव के युवाओं को भी इस संगठन से जोड़ा जाये।

इस सम्मेलन मेंबोलते हुए गोपाला कृष्णा कामत नामक एक हिंदु युवा ने कहा कि यदि युवाओं को नेताओं का उचित मार्गदर्शन मिले तो युवा राष्ट्र के लिये शांति के दूत बन सकते हैं ।








All the contents on this site are copyrighted ©.