2009-11-13 15:28:18

संत पापा ने क्रोएशिया में काथलिक अस्मिता का सम्मान किये जाने का आग्रह किया


क्रोएशिया के राष्ट्रपति स्तेफान मेसिक ने 12 नवम्बर को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने भूतपूर्व यूगोस्लाविया वाले क्षेत्र के सामने प्रस्तुत चुनौतियों तथा क्षेत्र में स्थायित्व और शांति के प्रसार के पक्ष में कार्य करने वाले कारकों के बारे में बातचीत की। उन्होंने क्रोएशिया की प्राचीन और जीवंत काथलिक परम्परा तथा इसकी अस्मिता के प्रति सम्मान के महत्व एवं सरकारी अधिकारियों, समाज के हर वर्ग और धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के मध्य रचनात्मक वार्ता द्वारा सामान्य हित के प्रसार संबधी मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। राष्ट्रपति मेसिक ने संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात करने के बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी बातचीत की। क्रोएशिया की आबादी लगभग 45 लाख है जिसका 87 फीसदी काथलिक धर्मानुयायी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.