2009-11-12 15:21:02

फिलीपीन्स में फादर मिकेल सिन्नोत को अपहर्त्ताओं ने मुक्त किया


फिलीपीन्स में बंधक बनाये गये आइरिश पुरोहित फादर मिकेल सिन्नोत को अपहर्त्ताओं ने एक माह के बाद सांगालो गाँव के पास मुक्त कर दिया। उनकी रिहाई में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। फिलीपीन्स एवं आयरलैंड के अधिकारियों ने कहा कि फिरौती राशि नहीं दी गयी है। ज्ञात हो कि अक्तूबर माह के अंत में अपर्हत्ताओं ने वीडियो संदेश के माध्यम से फादर की रिहाई के लिए 2 मिलियन अमरीकी डालरों की माँग की थी। 79 वर्षीय फादर सिन्नोत ने कहा कि अपहर्त्ताओं ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया। अपहर्त्ताओं के लिए उनके मन में किसी प्रकार की बुरी भावना नहीं है। ज्ञात हो कि 11 अक्तूबर को सशस्त्र समूह ने चर्च प्रांगण से ही फादर सिन्नोत का अपहरण कर लिया था। शुरू में अधिकारियों का संदेह था कि इस कांड में आतंकवादी संगठन अबू सयाफ या मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट के समूह का हाथ था जो मिंदानाओ प्रांत को स्वायत्ता प्रदान किये जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। फादर सिन्नोत ने कहा कि फिरौती राशि के लिए ही उनका अपहरण किया गया था। बायपास सर्जरी कराये और स्वास्थय संबंधी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे फादर को मुक्त करने में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट ने सरकारी सेना को सहायता प्रदान की। जनरल बेन दोलोरफिनो ने एमआईएलएफ के समर्पण की सराहना करते हुए फादर सिन्नोत की रिहाई को आगामी शांति वार्त्ताओं के लिए सकारात्मक कदम बताया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.