2009-11-10 12:43:30

जिनिवाः लैंगिक समानता के क्षेत्र में भारत बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल से भी पीछे


जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि लैंगिक समानता के क्षेत्र में भारत बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल से भी पीछे है। रिपोर्ट दिल्ली में चल रही एक बैठक के दौरान जारी की गई।
रिपोर्ट में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भारत भले ही तीव्र गति से बढ़ रहा हो किन्तु लैंगिक समानता के क्षेत्र में उसकी स्थिति दयनीय है।
विश्व आर्थिक मंच ने हाल में लैंगिक समानता के स्तर को मापने के लिए 134 देशों में एक सर्वेक्षण किया था जिसके बाद यह बात सामने आई कि इस क्षेत्र में भारत 114 वें स्थान पर है।
महिलाओं और पुरुषों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा और जीवन प्रत्याशा को आधार बनाकर उक्त सर्वेक्षण तैयार किया गया था। इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि भारत में महिलाओं को स्वास्थ्य आदि की वे सुविधाएँ नहीं मिलती जो पुरुषों को मिलती हैं इसीलिये प्रसव से जुड़े मामलों में प्रतिदिन लगभग 300 महिलाओं की मौत हो जाती है। भारत में 'गुमशुदा' नारियों की बड़ी तादाद की भी यही वजह बताई गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.