2009-11-09 12:46:45

संत पापा पौल षष्टम् कलीसिया के महान् स्तम्भ – संत पापा



ब्रेशिया, इटली 9 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि संत पापा पौल षष्टम् काथलिक कलीसिया को बहुत प्यार करते थे। उन्होंने अपने जीवन को कलीसिया को इस तरह से समर्पित किया ताकि मानव येसु को पहचान सके।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब वे पूर्व संत पापा पौल षष्टम् के जन्मस्थल ब्रेशिया मे एक दिवसीय प्रेरितिक दौरा के समय लोगों को संबोधित कर रहे थे।

संत पापा ने संत पौल षष्टम् प्रांगण में यूखरिस्तीय बलिदान सम्पन्न किया।

संत पापा ने रविवारीय पाठों के आधार पर प्रवचन देते हुए कहा कि जो कलीसिया के स्तंभ हैं उनकी एक विशेषता होती है कि वे अपना जीवन पूर्ण रूप से ईश्वर को दे देते हैं ठीक उस विधवा के समान जिसने अपना सबकुछ दान पेटी में ड़ाल दिया था।

संत पापा ने अपने उपदेश में पौल षष्टम् के किताब ए थोट एबाउट डेथ का उद्धरण करते हुए कहा कि पौल षष्टम् ने कहा था कि मैंने सदा कलीसिया को प्यार किया मैंने बस उसी के लिये अपना सारा जीवन जीया।









All the contents on this site are copyrighted ©.