2009-11-07 12:22:12

संत पापा 8 नवम्बर को ब्रेशिया जायेंगे



ब्रेशिया इटली, 7 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें रविवार 8 नवम्बर को पोप पौल षष्टम के जन्मस्थान ब्रेशिया जायेंगे और एक ' विशाल वास्तुकला परिसर ' का उद्घाटन करेंगे जिसे संत पापा पौल 6वें को समर्पित किया गया है।

ब्रेशिया वही स्थान है जहाँ पर 26 सितंबर सन् 1897 को जियोवानी बातिस्ता एनरिका अन्तोनियो मारिया मोनतिनी का जन्म हुआ था जो आगे चल कर संत पापा पौल षष्टम के रूप में विख्यात हुए।

वाटिकन सूत्रों ने बताया है कि इस परिसर में एक संग्रहालय, पुस्तकालय, एक सभागार और पौल छठवें के द्वारा संकलित आधुनिक कला संग्रह और अध्ययन और प्रयोगशाला कक्ष बनाया गया है।

इस परिसर का निर्माण कार्य संत पापा पौल छठवें के मृत्यु के तुरन्त बाद ही शुरु किया गया था। इसके निर्माण में संत पापा बेनेदिक्त ने भी एक कार्डिनल के रूप में योगदान दिये थे।

इस संस्थान का उद्देश्य है वृत्तचित्रों का एक संग्रहालय बनाना, लोगों को एक विशिष्ट पुस्तकालय सुविधा प्रदान करना, किताबों का प्रकाशन करना, सेमिनारों का आयोजन करना और अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करना ।

संत पापा जोन पौल द्वितीय ने इस पुरस्कार को ' द पौल द सिक्स्थ प्राइज – द कैथोलिक नोबल ' कहा हैं।

यह पुरस्कार हरेक पाँच वर्षों में ऐसे व्यक्ति या संस्था को दिया जायेगा जिन्होंने धार्मिक भावना से प्रेरित होकर संस्कृति के लिये कार्य किये।








All the contents on this site are copyrighted ©.