2009-11-07 12:27:37

दूरदृष्टि और मिशन के बिना संस्थायें मात्र संरचनायें- धर्माध्यक्ष हेनरी


बेलरी, 7 नवम्बर, 2009। कैथोलिक संस्थाओं को ईसाई मूल्यों के अनुसार ही कार्य करना चाहिये।

उक्त बातें बलेरी के धर्माध्यक्ष हेनरी डीसूजा ने उस समय कहीं जब वे कैथोलिक स्कूलों के पल्ली पुरोहितों और प्रबंधको के लिये आयोजित सेमिनार में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे।

सेमिनार का आयोजन बेलरी धर्मप्रांतीय शिक्षा बोर्ड ने किया था। सेमिनार की विषय वस्तु थी ' मैनेजमेंट एण्ड बेस्ट अकाउन्टिंग प्रैकटिस ' ।

धर्माध्यक्ष हेनरी ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारी संस्थायें उत्कृष्ट तरीके से कार्य करें तो इसके लिये इसके प्रबंधकों को चाहिये कि उनमें दूरदृष्टि हो और अपने मिशन को ध्यान में रख कर कार्य करें।

अगर ऐसा नही हुआ तो संस्थायें सिर्फ़ संरचनायें बन कर रह जायेंगी। उन्होंने आगे कहा कि येसु के जीवन का एक ही लक्ष्य था कि ईश्वर का राज्य दुनिया में आवे और इसी को पाने के लिये वे सदा कार्य करते रहे।

इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्य को अपने शिष्यों को भी बताया और उन्होंने भी इसके लिये अपना योगदान दिया।

आज के नेताओं को चाहिये कि वे मिल जुल कर ऐसी संस्थाओं के निर्माण के लिये कार्ये करें जो ईश्वरीय राज्य के मूल्यों की स्थापना के लिये हो।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के कार्य तब ही संभव हो सकते हैं जब हमारे दिल मे लोगों के प्रति प्रेम हो और हम अपने श्रोतों के उपयोग ईमानदारीपूर्वक करें और हमारे कार्य पारदर्शी हों।

धर्माध्यक्ष हेनरी ने आगे कहा कि नई प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर पर आधारित लेखांकन प्रक्रियायें आधुनिक प्रशासकों और संस्थाओं के प्रबंधकों के लिये एक वरदान हैं। इस समारोह में 45 स्कूलों के प्रशासकों ने हिस्सा लिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.