2009-11-06 17:25:02

काथलिक संस्थान ख्रीस्तीय मूल्यों और दर्शन से संचालित हों


भारत में कर्नाटक राज्य स्थित बेल्लारी धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष हेनरी डिसूजा ने काथलिक स्कूलों के प्रबंधकों और पल्ली पुरोहितों की कार्य़शाला के उदघाटन के अवसर पर कहा कि काथलिक संस्थान ख्रीस्तीय मूल्यों और दर्शन से संचालित हों। उन्होंने बेल्लारी डायसिस बोर्ड औफ एजुकेशन द्वारा मैनेजमेंट एंड बेस्ट अकाउंटिंग प्रैक्टिसेस शार्षक से आयोजित एकदिवसीय कार्य़शाला में भाग ले रहे 45 विद्यालय प्रबंधकों और पल्ली पुरोहितों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दर्शन और मिशन से संचालित नेताओं के कारण ही संस्थान सर्वोत्तम बनते हैं। इन नेताओं के बिना संस्थाएँ मात्र संरचनाएँ रह जाती हैं। धर्माध्यक्ष डिसूजा ने कहा कि येसु ईशेवरीय राज्य के दर्शन से अनुप्राणित थे और वे इस राज्य के मूल्योंवाले मिशन के प्रति हमेशा समर्पित थे। उन्होंने इस दर्शन या विजन को अपने शिष्यों को बताया तथा उनके पूर्ण समर्पण की माँग की। आज के नेताओं को इसी प्रकार के विजन और मिशन से संचालित होने की जरूरत है और वे उत्तम संस्थानों को बनाने के लिए मानवीय दलों का निर्माण करें। इस प्रकार का काम लोगों के प्रति गहन प्रेम और मानवीय तथा भौतिक संसाधनों के उपयोग के प्रति पारदर्शी सुशासन के कारण ही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नई तकनीकियाँ और कम्पयूटर आधारित अंकेक्षण पद्धति आधुनिक संस्थानों के प्रबंधकों और प्रशासकों के लिए बहुत सहायक रही है।







All the contents on this site are copyrighted ©.