2009-11-05 15:15:51

संत पापा ने दिवंगत कार्डिनलों और धर्माध्यक्षों की स्मृति में ख्रीस्तयाग अर्पित किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर में गुरूवार पाँच नवम्बर को कुल 100 कार्डिनलों, महाधर्माध्यक्षों और धर्माध्क्षों की आत्मा शांति के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिनका निधन सन 2008 और 2009 के दौरान हो गया। ख्रीस्तयाग के दौरान प्रवचन करते हुए
संत पापा ने दिवंगत सात कार्डिनलों और अनेक महाधर्माध्यक्षों तथा धर्माधयक्षों का स्मरण करते हुए उनके द्वारा किये गये भले कार्यों के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कलीसिया के रहस्य को इसकी परिपूर्णता में तथा जीवन को सतत सतर्क प्रतीक्षा, अनन्त जीवन के लिए तीर्थयात्रा है इस रूप में बेहतर तरीके से समझने के लिए इस माह के आरम्भ में सम्पन्न समारोह हमारी सहायता करते है। हमारे जीवन को अंतिम लक्ष्य अर्थ और परिपूर्णता प्रदान करता है। मृत्यु के रहस्य पर चिंतन प्रस्तुत करते हुए संत पापा ने कहा कि प्रियजनों से अलग होना पीड़ादायक है लेकिन विश्वासियों के लिए यह हमेशा अनन्त जीवन की आशा से आलोकित होना है। दुःख और पीड़ा के इन क्षणों में विश्वास हमें दृ़ढ़ बनाता है। संत पापा ने ईश्वर से याचना की कि वे इन दिवंगत सेवकों को स्वर्गराज्य में प्रवेश करने दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.