2009-11-05 15:27:50

वाटिकन द्वारा लुईस ब्रेल के जन्म की 200 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी


वाटिकन पोस्ट आफिस ने लुईस ब्रेल के जन्म की 200 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में डाक टिकट जारी कर रहा है।ज्ञात हो कि फ्रांस निवासी लुईस ब्रेल ने नेत्रहीनों के पढ़ने और लिखने के लिए ब्रेल पद्धति का आविष्कार किया था। वाटिकन पोस्ट औफिस द्वारा बताया गया है कि डाक टिकट में लुईस ब्रेल की तस्वीर तथा ब्रेल पद्धति के उठे हुए बिन्दुओं को दर्शाया गया है जिसकी सहायता से नेत्रहीन व्यक्ति पढ़ सकते हैं। बुधवार को जारी किये गये डाक टिकट की कीमत 65 यूरो सेंटस है। वाटिकन सूत्र ने बताया है कि तीन लाख डाकटिकट छापे जायेंगे जिसे रोम स्थित संत पेत्रुस महागिरजाघर के समीप स्थित वाटिकन डाक कार्य़ालयों से खरीदा जा सकेगा। ज्ञ3त हो कि लुईस ब्रेल का जन्म फ्रांस में 1809 में हुआ था। उन्होंने कम आयु में ही आँखों की रोशनी खो दी थी। इसलिए उन्होंने पढ़ने और लिखने की एक नई पद्धति विकसित की। उन्होंने सतह से ऊपर उठे हुए बिन्दुओं की व्यवस्था की जिसके माध्यम से नेत्रहीन व्यक्ति अपनी अंगुलियों के सहारे इन अक्षरों को पढ़ सकते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.