2009-11-03 11:39:11

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने एंगलिकन सम्बन्धी प्रेरितिक संविधान पर अपनी स्थिति स्पष्ट की


वाटिकन ने स्पष्ट किया है कि एंगलिकन धर्मानुयायियों को काथलिक कलीसिया में प्रवेश देने से सम्बन्धित प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना में विलम्ब का कारण काथलिक एवं एंगलिकन धर्माधिकारियों के बीच असहमति नहीं है।

29 अक्तूबर को ऑनलाईन मीडिया में खबरें छपी थी कि वाटिकन जानबूझकर उक्त प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना में विलम्ब कर रहा है क्योंकि कुछेक धर्माधिकारी पुरोहितों के ब्रह्मचर्य को लेकर इससे सहमत नहीं है।

मीडिया रिपोर्टों को निराधार बताकर शनिवार को वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सम्बन्धित विषय को लेकर कलीसियाई धर्माधिकारियों के बीच असहमति नहीं है तथा प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना में विलम्ब का कारण केवल तकनीकी है।

इस सन्दर्भ में विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल लेवादा भी एक स्पष्टीकरण भी जारी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है, "विलम्ब मात्र तकनीकी है। उन्होंने कहा, "प्रेरितिक संविधान की प्रकाशना से पूर्व यह निश्चित किया जा रहा है कि कलीसियाई भाषा एवं सन्दर्भों में पूर्ण सामन्जस्य हो।"









All the contents on this site are copyrighted ©.