2009-11-03 11:40:26

वाटिकन सिटीः वाटिकन ने yellow pages बनाने का लक्ष्य रखा


वाटिकन की सामाजिक संचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त काथलिक मीडिया के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिये एक वेब पोर्टल आरम्भ किया है।

लातीनी अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों तथा विश्व काथलिक संचार संगठन "सिगनीस" के बीच समन्वय एवं सहयोग वेब पोर्टल, www.intermirifica.net आरम्भ किया गया है। फिलहाल यह केवल है स्पानी भाषा में है तथापि भविष्य में अंग्रेजी, फ्रांसीसी और पुर्तगाली में भी अनुवादों की अपेक्षा है।

उक्त निर्देशिका की संरचना "विकी" के समान है अर्थात इसका निर्माण इस तरह से हुआ है कि उपयोगकर्ताओं द्वारा इसे पूरा एवं सामयिक बनाया जा सके। यह रेडियो या टीवी तथा निर्माण कंपनियों के लिए एक खोज इंजन के रूप में भी कार्य करेगा।

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य "काथलिक मीडिया जगत के भीतर संचार को आसान बनाना है ताकि वे सरलता से आम विचारों और परियोजनाओं का आदान प्रदान कर सकें।

"intermirifica" सम्प्रेषण माध्यम को समर्पित द्वितीय वाटिकन महासभा के एकमात्र दस्तावेज़ का शीर्षक है। सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अनुसार इस पोर्टल की उम्मीद है कि वह कलीसियाई मीडिया के "पीले पन्ने" बन सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.