2009-11-02 12:51:30

चर्च ही संचार है औऱ एकता है संचार का फल –फादर लोमबार्डी


वाटिकन सिटी, 2 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा है कि चर्च ही संचार है और एकता संचार का फल है।

उक्त बातें उन्होंने उस समय कहीँ जब वाटिकन टेलेविजन के साप्ताहिक क्रार्यक्रम ' ऑक्तावा दियेस ' में संचार माध्यम के बारे में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जब कभी भी हम कुछ बातों के बतलाना चाहते तो हमें कलीसिया को चाहिये कि वह मी़डिया के रंग में न रंगें वरन् सदा इस बात का ख़्याल रखें कि उसे किस संदेश का प्रचार करना है।

कलीसिया का संदेश प्रभु के वचन से प्रवाहित होता है और इसी संदेश के द्वारा एक समुदाय का निर्माण होता है। फिर इस समुदाय को उसी मिशन को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी निभानी पड़ती है।

फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने आगे कहा अगर कलीसिया चाहती है कि वह इसके सब सदस्यों तक इसका संदेश जाये, विशेष करके युवाओं तक तो उसे चाहिये कि वह वही भाषा बोले जिसे वे समझते हैं।

और ऐसी भाषा विश्व के लोगों के साथ बोलने से ही हम लोगों को मानव होने का उचित मर्यादा दे सकेंगे। इसके लिये आवश्यक है विचारों को नये और सकारारत्मक तरीके से प्रस्तुत करना।

फादर लोम्बार्डी ने अपनी संतुष्टि दिखाते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि काथलिक कलीसिया के सब लोग इस बात को भली-भाँति समझ रहे हैं औऱ इसको उचित महत्त्व दे रहे हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.