2009-10-30 15:09:48

वाटिकन सिटी में खगोलविज्ञान को समर्पित अंतरराष्ट्रीय वर्ष का समारोह


वाटिकन सिटी और वाटिकन वेधशाला में खगोलविज्ञान को समर्पित अंतरराष्ट्रीय वर्ष का समारोह 30 और 31 अक्तूबर को मनाया जा कहा है। दो दिवसीय समारोह के दौरान विज्ञान संबंधी परमधर्मपीठीय अकादमी में फरोम गैलिलियो टू हब्बल अस्ट्रोनोमी इन द 21 सेंचुरी विषय पर अमेरिकन अस्ट्रोनोमिकल सोसाइटी के अध्यक्ष तथा हार्वड स्मिथसन सेन्टर फोर अस्ट्रोफिजिक्स के प्रोफेसर जोन हुचरा अपने विचार व्यक्त करेंगे। दो दिवसीय समारोह के कार्य़क्रमों में वाटिकन स्थित 1582 में बनाये गये टावर औफ द विंडस, ग्रेगोरियन सुधार के समय का कैलेंडर, वाटिकन वेधशाला का प्रथम स्थल, वाटिकन के गुप्त अभिलेखागार, सिस्टीन प्रार्थनालय तथा वाटिकन संग्रहालय में आयोजित प्रदर्शनी आस्ट्रुम को देखना शामिल है। प्रदर्शनी में 130 वस्तुओं को रखा गया है जिसमें वैज्ञानिक गैलिलियो गैलीली द्वारा चाँद को देखे जाने के समय अपने हाथ से लिखे गये नोटस तथा 1610 में प्रकाशित स्टारी मेसेंजर को भी रखा गया है। 31 अक्तूबर को रोम परिसर में कास्तेल गोंदोल्फो स्थित वाटिकन वेधशाला की भेंट का भी कार्य़क्रम रखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.