2009-10-27 12:05:22

वाटिकन सिटीः आरमिनियाई काथलिकों के धर्मगुरु की नियुक्ति की दसवीं वर्षगाँठ पर सन्त पापा का बधाई सन्देश


आरमिनियाई ख्रीस्तीयों के धर्मगुरु महामहिम प्राधि्धर्माध्यक्ष कारेकिन द्वितीय की नियुक्ति की दसवीं वर्षगाँठ पर शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को प्राधिधर्माध्यक्ष के नाम एक सन्देश प्रेषित किया।

सन्देश में, प्राधिधर्माध्यक्ष पर अनुग्रह और पिता ईश्वर की शान्ति का आह्वान कर, सन्त पापा ने उनके प्रति भ्रातृभाव का प्रदर्शन किया। सन्त पापा ने कहा कि प्राधिधर्माध्यक्ष कारेकिन द्वितीय की पवित्र प्रेरिताई द्वारा अर्मेनियाई अपोस्टोलिक चर्च को मिली ईश्वर की आशीष के लिये वे आभार व्यक्त करते हैं।

काथलिक कलीसिया एवं आरमिनियाई प्रेरितिक कलीसिया के बीच संवाद के सन्दर्भ में सन्त पापा ने लिखा, "मुझे आरमिनियाई प्रेरितिक कलीसिया तथा काथलिक कलीसिया के मध्य संवाद, सहयोग एवं मैत्री के लिये आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता का ज्ञान है जो स्पष्ट रूप से आपके एवं पेत्रुस के उत्तराधिकारी के बीच सम्पन्न विभिन्न बैठकों में अभिव्यक्त हुई है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि जो मधुर सम्बन्ध हमारे बीच बने हैं वे आनेवाले वर्षों में और अधिक विकसित होते जायें।"

सन्त पापा ने आगे लिखा, "पिछली सदी के अंत में आई आर्मेनियाई कलीसिया की स्वतंत्रता ने विश्व भर के ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों में आनन्द का संचार किया है। इतने कम समय में आरमिनियाई कलीसिया के पुनर्निर्माण के लिये आपके द्वारा जो कुछ भी हासिल किया गया है वह वास्तव में उल्लेखनीय है। युवाओं एवं पुरोहितों को ख्रीस्तीय प्रशिक्षण देने के लिये आरम्भ नवीन पहलें, नवीन पल्लियों की रचना, नवीन गिरजाघरों एवं सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण और साथ ही राष्ट्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक जीवन में ख्रीस्तीय मूल्यों को प्रोत्साहन देने के लिये जो कुछ भी किया गया है वह सराहनीय है।"

अन्त में आशीर्वाद के इन शब्दों से सन्त पापा ने सन्देश समाप्त कियाः "इस महत्वपूर्ण जयन्ती पर मैं प्रार्थना करता हूँ कि त्रियेक ईश्वर की आशीष सदा आप पर बनी रहेः पिता ईश्वर के प्रेम से आप अभिभूत रहें, ईशपुत्र की प्रज्ञा आपको आलोकित करे तथा पवित्रआत्मा की अग्नि आपको प्रेरणा प्रदान करे।"








All the contents on this site are copyrighted ©.