2009-10-22 16:16:52

अफ्रीका पर जारी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्यों ने 54 प्रस्ताव तैयार किये


रोम में अफ्रीका पर जारी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के आचार्यों ने 4 अक्टूबर से आरम्भ हुए धर्मसभा के कार्यों पर चिंतन करते हुए मंगलवार को 54 प्रस्ताव तैयार किये हैं। विचार विमर्श के लिए गठित धर्माध्यक्षों के 12 कार्य़ समूहों ने 282 प्रस्ताव तैयार किये थे जिसके सारांश रूप में 54 प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इन प्रस्तावों को धर्मसभा के निष्कर्षों के रूप में संत पापा को सौंपने से पूर्व इन पर आगामी दिनों में और संशोधन किये जायेंगे तथा इन प्रस्तावों पर शनिवार को मतदान होगा। धर्मसभा की कार्य़ पद्धति के अनुसार इन प्रस्तावों का जिनका उपयोग धर्मसभा की समाप्ति के बाद संत पापा प्रेरितिक उदबोधन लिखने के लिए करते हैं। इन प्रस्तावों को तब तक प्रकाशित नहीं किया जा सकता है जबतक संत पापा की अनुमति नहीं मिले।







All the contents on this site are copyrighted ©.