2009-10-21 12:55:32

कुवैतः कुवैत की महिलाएँ अब अपने पति की अनुमति के बगैर अपने पासपोर्ट से यात्रा कर सकेंगी


कुवैत की एक संवैधानिक अदालत ने मंगलवार को एक फैसले में कहा कि अब से कुवैत की महिलाएँ अपने पति की अनुमति के बगैर अपने पासपोर्ट पर यात्रा कर सकेंगी।

कुवैत की महिला सांसद आसील अल अवादी ने अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है तथा इसे महिलाओं के अधिकारों की विजय बताई है। एक वकतव्य जारी कर उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला समस्त असंवैधानिक एवं महिला विरोधी कानूनों को रद्द करने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कानून कुवैत की प्रजातांत्रिक प्रक्रिया के लिये ख़तरा हैं।

कुवैत के महान्यायवादी अटार्नी जेनरल आदेल कुर्बान ने कहा कि उन्हें अदालत के फैसले पर गर्व है। उनका कहना था, "यह यकीन करना मुश्किल है कि 21 वीं शताब्दी में भी कोई पति अपनी पत्नी की यात्रा या उसके आवागमन को नियंत्रण में रखना चाहता है।"

ग़ौरतलब है कि विगत 13 जुलाई को सांसद आसील अल अवादी ने पासपोर्ट सम्बन्धी कानून में संशोधन का प्रस्ताव किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.