वाटिकन सिटीः प्रेरितिक दण्डविभाग एवं पुनर्मिलन संस्कार पर नवीन संस्करण प्रकाशित
वाटिकन ने बुधवार को प्रेरितिक दण्डविभाग एवं पुनर्मिलन संस्कार पर एक नवीन संस्करण की
प्रकाशना की। संस्करण का विमोचन करते हुए वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने
ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्डिनल महोदय ने कहा कि नवीन संस्करण नवयोत्तर समाज
में प्रेरितिक दण्डविभाग की भूमिका को परिभाषित करता तथा आधुनिक युग में पुनर्मिलन संस्कार
के अर्थ को स्पष्ट करता है।
कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि नवीन संस्करण आज के पुरोहितों
को वर्तमान जगत के चुनौतिपूर्ण प्रश्नों का उत्तर ढूँढ़ने में मदद देगा ताकि वे विश्वासियों
की प्रेरिताई के नये रास्ते खोज सकें। उन्होंने कहा कि मानव आज पाप एवं कृपा, कर्त्तव्य
एवं अधिकार तथा अनवरत विद्यमान भलाई और बुराई के बीच संघर्ष कर रहा है और वाटिकन के प्रेरितिक
दण्डविभाग द्वारा जारी नवीन संस्करण इस संघर्ष को पार करने में उसकी मदद कर सकता है।
सन्त पौल के शब्दों को उद्धरित कर कार्डिनल महोदय ने कहा कि जीवन के सभी प्रश्नों का
उत्तर मनुष्य अपने बल नहीं पा सकता इसके लिये उसे ईश्वरीय सहायता की नितान्त आवश्यकता
रहा करती है।