2009-10-16 16:07:24

हिन्दुस एंड क्रिश्चियन्सः कमीटेड टू इंटीग्रल ह्यूमन डेवलेपमेंट


अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ज्यां लुई तोरान और सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेर लुईजी चेलाता ने हिन्दु धर्मावलम्बियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभ कामनाएँ दी हैं। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में हिन्दुस एंड क्रिश्चियन्सः कमीटेड टू इंटीग्रल ह्यूमन डेवलेपमेंट शीर्षक से जारी संदेश में कहा गया है कि धार्मिक पर्व हमें ईश्वर और एक दूसरे के साथ संबंध को नवीकृत करने के लिए हमें समर्थ बनाते हैं। ज्योति पर्व दीपावली एक ओर हमारे मन और दिल को सर्वोच्च ज्योति ईश्वर की ओर उठाये तो दूसरी तरफ भाईचारा को मजबूती प्रदान कर सबलोगों को आनन्द और शांति प्रदान करे। संदेश में मानव के समग्रविकास पर चिंतन करने तथा मिलकर कार्य़ करने का प्रस्ताव किया गया है। समग्र मानव विकास के अर्थ पर चर्चा करते हुए कहा गया है कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति, समुदाय और समाज के यथार्थ हित को बढाना निहित है जिसमें मानव जीवन के हर आयाम सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, बौद्धिक, आध्यात्मिक और धार्मिक पहलू आते हैं। संत पापा पौल षष्ठम ने इसे सम्पूर्ण मानव और सब लोगों का विकास, कम मानवीय परिस्थितियों से बेहतर मानवीय स्थिति कहा था। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हाल ही में कारितास इन वेरिताते में लिखा कि समग्र मानव विकास में प्रत्येक व्यक्ति और सब लोगों की जिम्मेदारीपूर्ण स्वतंत्रता की पूर्व मान्यता रहती है। इस प्रकार के यथार्थ मानवीय विकास के लक्ष्य को एक दूसरे के लिए ली गयी जिम्मेदारी स्वीकार कर तथा सहयोगपूर्ण कार्य़ों में गंभीरतापूर्वक शामिल होकर ही प्राप्त किया जा सकता है। यह मानव की प्रकृति से ही उत्पन्न होती है तथा सम्पूर्ण मानव परिवार की होती है। समग्र मानव विकास की प्रक्रिया में मानव जीवन की रक्षा तथा व्यक्ति के बुनियादी अधिकारों और प्रतिष्ठा के प्रति सम्मान हर व्यक्ति की निजी और सामुदायिक रूप से जिम्मेदारी है। इसलिए दूसरों के प्रति सम्मान में दूसरों की स्वतंत्रता को मान्यता देना, अंतःकरण, विचार और धर्म की स्वतंत्रता देना शामिल है। जब व्यक्ति धार्मिक होने के अपने प्राथमिक चयन का सम्मान किया जाना महसूस करता है तब वह अन्यों का साक्षात्कार करने तथा मानवजाति की प्रगति में सहयोग करने में समर्थ होता है। यह स्थिति विकास के लिए और अधिक शांतिमय सामाजिक व्यवस्था की रचना करती है। समग्र मानव विकास के लिए राजनैतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है ताकि मानवाधिकारों की रक्षा और शांतिमय सह अस्तित्व को सुनिश्चित किया जा सके। विकास, आजादी और शांति एक दूसरे से अंतरंग ऱूप से जुड़े हैं और एक दूसरे को पूर्ण करते हैं। दीर्घकालीन शांति और सौहार्दपूर्ण संबंध की उत्पत्ति स्वतंत्रता के माहौल में होती है। संदेश में कामना की गयी है कि सदइच्छा वाले सब लोग संयुक्त हों ताकि सह अस्तित्व, धार्मिक सौहार्द और प्रत्येक व्यक्ति के समग्र विकास के सच्चे दर्शन के सामने बाधक बननेवाले हर अंधकार को दूर कर सकें। संदेश में कहा गया है कि दीपावली पर्व मित्रता, बुराई पर भलाई की, अंधकार पर ज्योति की जीत की घोषणा करने का समारोह सिद्ध हो। सबलोगों और सबके समग्र मानव विकास के लिए यथार्थ स्वतंत्रता का युग लाने के लिए हम सब मिलकर काम कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.