2009-10-15 17:11:22

ख्रीस्तीयता एक विचारधारा नहीं जीवन को प्रभावित कर पूरी तरह बदलनेवाली घटना


ब्राजील में पेतरोपोलिस के धर्माध्यक्ष फिलिप्पो सानतोरो ने कहा है कि ख्रीस्तीयता एक विचारधारा नहीं लेकिन एक घटना है जो एक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर पूरी तरह बदल देती है। उन्होनें रियो डिजनेरो में कम्यूनियन एंड लिबरेशन अभियान के आगमन की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सीएनए समाचार सेवा से उक्त बातें कहीं। इस कलीसियाई अभियान को ब्राजील में लाने से जुड़े रहे धर्माध्यक्ष महोदय ने इस पर विचार किया कि यह अभियान किस प्रकार ख्रीस्त का अनुसरण करने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ईसाईयत न केवल सही सिद्धान्त है, न केवल नैतिक कोड या आराधना का प्रकार नहीं लेकिन यह कुछ ऐसा है जो लोगों के जीवन को पूरी तरह बदल देता है। उन्हें और अधिक मानवीय बनाता तथा खुशी से भर देता है। धर्माध्यक्ष सानतोरो ने कहा कि विश्व में मुक्ति और पूर्ण परिवर्तन लाने के लिए संवेग उत्पन्न होती है कि ख्रीस्तीय येसु के साथ मैत्री में जीवन जीना चाहते हैं जैसा कि शिष्यों ने किया। उनकी कामना है कि रियो डि जनेरो में कम्यूनियन एंड लिबरेशन अभियान की स्थापना की वर्षगांठ मदद करे कि इस कैरिज्म के प्रति निष्ठा में जीवन जीने के लिए यह निमंत्रण हो तथा कलीसिया की सेवा में व्यक्ति अपने दैनिक कार्य़ों को प्रसन्नतापूर्वक करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.