2009-10-15 17:12:58

अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन विषय पर आयोजित होनेवाली बैठक में 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे


स्वीडेन के स्टाकहोम में अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन विषय पर 22 से 24 अक्तूबर तक आयोजित होनेवाली बैठक में 125 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बैठक में विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष या प्रधानमंत्री, नागरिक समाज के प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और मत निर्माता भाग लेंगे। वर्तमान समय में यूरोपीय संघ की अध्यक्षता कर रही स्वीडेन सरकार ने 5 हजार लोगों की सूची तैयार की है जो यूरोपीयन डेवोलेपमेंट डेज शीर्षक से आयोजित समारोह में भाग लेंगे। बैठक में भाग लेनवालों की सूची में यूरोपीय संघ कमिशन के अध्यक्ष होसे मानुएल बारोसे, स्वीडेन के प्रधानमंत्री फ्रेदरिक रेइनफेल्ट, यूरोपीय संसद के अध्यक्ष जेरजी बुजेक सहित लाईबेरिया, बुरकीना फासो, सियरा लियोन, जिम्बाबवे, बांगलादेश, केन्या, मिक्रोनेशिया के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के नाम सहित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों और अनेक नोबेल पुरस्कार विजेताओं के नाम शामिल हैं। बैठक के प्रतिभागी जलवायु परिवर्तन तथा आर्थिक मंदी के खिलाफ संघर्ष के संभावित उपायों पर विचार विमर्श करेंगे। इसके साथ ही विकास और लोकतंत्र के सामने प्रस्तुत चुनौतियों पर भी विचार किया जायेगा। बैठक में पाँच पूर्णकालिक सत्र होंगे। इसके साथ ही 25 कार्यक्रम होंगे। डेवोलेपमेंट विलेज में 150 गैर मुनाफाकारी संगठन अपने स्टाल लगायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.