2009-10-14 12:53:01

वाटिकन सिटीः खगोल विज्ञान पर वाटिकन की विशेष प्रदर्शनी में प्राचीन और नये उपकरण


वाटिकन संग्रहालय में शुक्रवार को "आस्त्रुम 2009" शीर्षक के अन्तर्गत एक प्रदर्शनी का उदघाटन किया जा रहा है जिसमें अति आधुनिकतम उपकरणों के साथ साथ चार सदियों प्राचीन खगोलीय उपकरण प्रदर्शित किये जायेंगे।

संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के अधि्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जान फ्राँको रवासी ने मंगलवार को वाटिकन के प्रेस कार्यालय में "आस्त्रुम 2009" की प्रस्तावना एक संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी वाटिकन संग्रहालय में 16 अक्तूबर से आरम्भ होगी तथा 16 जनवरी सन् 2010 तक जारी रहेगी। संयोगवश इसी समय यूनेस्को के तत्वाधान में घोषित खगोल विज्ञान को समर्पित वर्ष का भी समापन होगा।
 
उक्त प्रदर्शनी वाटिकन वेधशाला, इटली की राष्ट्रीय खगोल भौतिकी एवं वाटिकन संग्रहालय द्वारा आयोजित की जा रही है।
 
पत्रकार सम्मेलन के दौरान, प्रदर्शनी की आयोजिका एलियाना किन्नीकी ने कहा, "यह अपनी तरह की अनूठी प्रदर्शनी है, क्योंकि कुछ अनमोल वस्तुओं को लोगों के समक्ष पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में विभिन्न खगोलीय उपकरणों सहित नक्शे, गैलीलियो गैलीली की पांडुलिपियाँ, चित्र, तस्वीरें, कोड और पुस्तकों के मॉडलों सहित कुछ 130 वस्तुएँ शामिल होंगी।
 
किन्नीकी ने बताया कि इससे पहले इस प्रकार की केवल दो प्रदर्शनियाँ आयोजित हुई हैं, एक 1929 में और दूसरी 1958 में।









All the contents on this site are copyrighted ©.