2009-10-10 16:39:04

बेलजियम के सम्राट अलबेरतो द्वितीय और रानी पौला तथा फ्रांस के प्रधानमंत्री की संत पापा के साथ मुलाकात


बेलजियम के सम्राट अलबेरतो द्वितीय और रानी पौला तथा उनके साथ आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने शनिवार को वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा का साक्षात्कार किया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न बातचीत के दौरान अफ्रीका तथा अंतरराष्ट्रीय राजनीति से जुड़े मुददों तथा मानवाधिकारों और लोगों के विकास से संबंधित सवालों पर विचार विमर्श किया गया। बेलजियम में कलीसिया के इतिहास का स्मरण करते हुए धन्य डेमियन जोसेफ दे वुस्तेर की संत घोषणा के महत्व पर तथा बेलजियम और सम्पूर्ण विश्व के लिए उनके द्वारा प्रदर्शित आदर्श की चर्चा की गयी। संत पापा के साथ मुलाकात करने के बाद सम्राट अलबेरकतो द्वितीय ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी मान्यवर दोमनिक मेमबेरती के साथ मुलाकात की।
एक अन्य समाजार में इसी दिन फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांकोइस फिलोन ने संत पापा का साक्षात्कार किया। बातचीत के दौरान संत पापा की पेरिस और लूर्द की यात्रा तथा धन्य जेन जुगन की संत घोषणा के महत्व पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही दोनों पक्षों के हित को समर्थन देनेवाले सामान्य बिन्दुओं एवं वाटिकन तथा फ्रांस के मध्य सहयोग और संवाद को और अधिक मजबूत बनाने की चर्चा की गची। इसके साथ ही मध्य पूर्व और अफ्रीका के कुछ देशों की स्थिति तथा अंतरराष्ट्रीय वार्ता एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़ें मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। अंततः विश्व की वित्तीय संकट तथा आर्थिक जगत में नियंत्रण की नयी नीतियों विशेषकर निधर्न देशों की परिस्थिति को देखते हुए कारितास इन वेरिताते विश्वपत्र के सकारात्मक प्रभावों पर भी चर्चा की गयी। फ्रांस के प्रधानमंत्री ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और मान्यवर दोमनिक मेमबेरती के साथ भी बातचीत की।








All the contents on this site are copyrighted ©.