2009-10-10 16:40:15

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने पर वाटिकन की बधाई


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को परमाणु हथियारों में कटौती करने की अपील और विश्व शांति के लिए काम करने के कारण वर्ष 2009 के नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। नोबल पुरस्कार समिति ने नार्वे के ओस्लो शहर में 9 अक्तूबर को पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि ओबामा ने 'असाधारण अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और लोगों के बीच सहयोग की भावना' कायम करने का मजबूत प्रयास किया है। वाटिकन प्रेस प्रवक्ता फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति के प्रसार तथा हाल में परमाणु हथियारों को कम करने के पक्ष में किये गये प्रयासों के प्रति राष्ट्रपति ओबामा द्वारा प्रदर्शित समर्पण के आलोक में यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किये जाने का स्वागत किया जाना चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई देते हुए वाटिकन द्वारा जारी एक वक्तव्य में यह आशा व्यक्त की गयी है कि यह महत्वपूर्ण पहचान मानवजाति के भविष्य के लिए बुनियादी प्रयासों को प्रोत्साहन प्रदान करना जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.