2009-10-08 16:16:32

शांति के लिए दस लाख बच्चे रोजरी माला प्रार्थना करेंगे


वेनेजुएला में लोकधर्मियों की राष्ट्रीय समिति विश्व के सब बच्चों को शांति और एकता के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रोत्साहन दे रही है। यह अपील वन मिलियन चिल्ड्रन प्रेयिंग द रोजरी शी्र्षक वाले वार्षिक अभियान का भाग है जो 18 अक्तूबर को सम्पन्न होगा। समिति ने अपने वेबसाइट में इस अभियान के कारणों के बारे में कहा है कि विश्व को शांति और एकता की जरूरत है, ईश्वर चाहते हैं कि हम प्रार्थना करें, प्रार्थना विश्वास की ओर अग्रसर करती है, विश्वास से प्रेम और प्रेम से सेवा तथा सेवा से शांति की स्थापना होती है। इस वर्ष अभियान के आयोजकों ने बच्चों से तीन बार प्रार्थना करने की अपील की है। प्रथम 16 अक्तूबर को अपने विद्यालयों में, दूसरी बार 17 अक्तूबर को अपनी पल्लियों में और तीसरी बार 18 अक्तूबर को वे अपने परिवारों और मित्रों के साथ प्रार्थना करें। यह अभियान संत पियो पियेतरालचीना के शब्दों का स्मरण कराता है उन्होंने कहा था कि यह सोचें यदि दस लाख बच्चे रोजरी माला प्रार्थना करें तो विश्व पर कितनी कृपाएँ बरसेंगी। इस प्रार्थना अभियान में शामिल होनेवालों को स्थानीय स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्य़क्रमों का साक्ष्य और तस्वीरें भेजने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.