2009-10-08 16:11:20

अफ्रीका के धर्माध्यक्षों की धर्मसभा रोजरी माला प्रार्थना की रानी माता मरियम के सिपुर्द


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन में सम्पन्न हो रही अफ्रीका के महाधर्माध्यक्षों की धर्मसभा को रोजरी माला की रानी माता मरियम के सिपुर्द किया है। 7 अक्तूबर को मनाये गये रोजरी माला की रानी माता मरियम के पर्व को देखते हुए संत पापा ने विश्वासियों से कहा कि वे उनसे संयुक्त हों तथा कलीसिया के जीवन के इस महत्वपूर्ण घटना को रोजरी माला की धन्य कुँवारी माता मरियम को समर्पित करें। उन्होंने कहा कि कलीसिया की प्रेरिताई द्वारा अफ्रीका के लोग उन मार्गों को पा सकें जो मेलमिलाप, न्याय और शांति की ओर अग्रसर करती हैं। संत पापा ने युवाओं, बीमार लोगों और नवविवाहित दम्पतियों को नियमित रूप से रोजरी प्रार्थना करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रोजरी विन्ती वह प्रार्थना है जो उनके लिए और उनके पूर्ववर्ती सब संत पापाओं के लिए महत्वपूर्ण रही है। संत पापा ने कहा कि वे युवाओं को यह प्रार्थना करने की सलाह देते हैं ताकि यह प्रार्थना उन्हें ईश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए सहायता करे तथा माता मरियम के निष्कलंक ह्दय में उन्हें सुरक्षित पनाह हासिल हो। संत पापा ने नवविवाहित दम्पतियों से कहा कि वे प्रतिदिन रोजरी माला प्रार्थना करें ताकि वे और उनका परिवार माता मरियम की मध्यस्थता में सुसमाचार के प्रति निष्ठा और एकता में बढ़े।








All the contents on this site are copyrighted ©.