2009-10-05 13:35:58

जेस्विट फादर सेड्रिक प्रकाश को वाडे चेयर स्कोलर सम्मान




अहमदाबाद, 5 अक्तूबर, 2009। अहमदाबाद के जेस्विट फादर सेड्रिक प्रकाश को अमेरिका के मिलवाउकी में अवस्थित प्रसिद्ध मार्किट युनिवर्सिटी ने 2009-10 के लिये वाडे चेयर स्कोलर घोषित किया है।

बाडे चेयर का सम्मान जेस्विट फादर फ्रांसिस सी वाटे के नाम दिया जाता है। फादर फांसिस सी वाडे मरकिट युनिवर्सिटी में फिलोसॉफी के प्रोफेसर थे।

सार समाचार सूत्रों के अनुसार एक प्रोफेसर के रूप में फादर फ्रांसिस विद्यार्थियों के बीच बहुत लोकप्रिय थे।

आज भी छात्र उनकी बुद्धिमत्ता की दाद देते हैं और अपने सौहार्दपूर्ण शालीन व्यवहार के लिये याद किये जाते हैं।

फादर फ्रांसिस की मृत्यु सन् 1987 ईस्वी में हो गयी। सन 1988 ईस्वी में ही येसु समुदाय ने युनिवर्सिटी को उनके सम्मान में चेयर का एक उपहार दिया।

औऱ तब से यह सम्मान उन लोगों को दिया जाने लगा जो समाज सेवा क लिये विशिष्ट योगदान देते हैं।

इस वर्ष यह सम्मान अहमदाबाद के सेड़्रिक डीसूजा को दिया गया है। फादर सेड्रिक
प्रशांत नामक संस्था के निदेशक है और गुजरात में मानवाधिकार की रक्षा न्याय और शांति के लिये लगातार कार्य करते रहे हैं।

गुजरात दंगे के समय भी सन् 2002 ने इसके तथ्यों को उजागर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

फादर सेड्रिक डीसूजा का कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान पहले ही दिये जा चुके हैं।

मरकिट युनिवर्सिटी के द्वारा दिया जाने वाला चेयर का सम्मान फादर के शांति और न्याय के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दिया गया है।

फादर सेड्रिक ने आशा व्यक्त की है कि इस सम्मान के द्वारा छात्रों और प्रोफेसरों को यह विभिन्न प्रकार के विचारों के आदान-प्रदान में मदद मिलेगी जिससे शांति और न्याय के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.