2009-09-30 12:54:04

नई दिल्लीः शैक्षिक गुणवत्ता के लिये मंत्री ने काथलिक संस्थाओं को सराहा


भारत के मानव संसाधन एवं विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शैक्षिक गुणवत्ता लाने तथा निर्धनों के लिये शिक्षा को उपलभ्य बनाने हेतु काथलिक शिक्षा संस्थाओं की सराहना की।
28 सितम्बर को नई दिल्ली में काथलिक धर्मसमाजियों एवं धर्मबहनों के संगठन सी.आर.आय. के प्रतिनिधियों की आम सभा का उदघाटन करते हुए मंत्रि महोदय ने कहा कि देश के निर्धन एवं हाशिये पर रहनेवाले लोगों तक शिक्षा को पहुँचाने तथा शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिये काथलिक शिक्षा संस्थाएँ वास्तव में प्रशंसा की पात्र हैं।
सी.आर.आय. संगठन भारत के एक लाख पच्चीस हज़ार धर्मसमाजियों एवं धर्मबहनों का प्रतिनिधित्व करता है। 27 सितम्बर से दो अक्तूबर तक नई दिल्ली में संगठन की आम सभा जारी है जिसमें 550 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अपने भाषण में सिब्बल ने काथलिक धर्मसमाजियों एवं धर्मबहनों से आग्रह किया कि विस्तार, समावेश और उत्कृष्टता का लक्ष्य रखनेवाली भारतीय सरकार की नई शिक्षा नीति में वे योगदान दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.