2009-09-28 16:34:52

संत पापा का युवाओं के लिए संदेश


प्रिय युवा मित्रो,

मैं इस समारोह के अंत में आपकी ओर मुखातिब होकर सहर्ष आपका अभिवादन करता हूँ। आप इस देश और पड़ोसी देशों से बड़ी संख्या में आये, कल शाम से तम्बूओं में रहे तथा अपने विश्वास और दोस्ती के अनुभवों को एक दूसरे के साथ बाँटे। आपकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद जो युवाओं की विशेषता उमंग और उदारता के भाव को प्रकट करती है। आपके साथ होकर संत पापा भी युवा होने का अनुभव करते हैं।


प्रिय मित्रो, हर युवा में खुशी पाने की आकांक्षा होती है, कुछ चिंता और आशंका भी होती है, वर्तमान उपभोक्तावादी समाज के झूठे और भ्रमित करनेवाले तरीकों के द्वारा बहुधा उनकी आकांक्षा का शोषण होता है। सुख पाने की आकांक्षा को गहन रूप से लेना चाहिए जो सच्चा और व्यापक जवाब की माँग करता है। आपकी उम्र में बड़े अहम चयन किये जाते हैं जो आपके जीवन को बेहतर या बदतर बनाने की दिशा निर्धारित करते हैं। दुर्भाग्य से अनेक युवा स्वयं को क्षणिक सुख के भ्रमित करनेवाले दर्शनों के द्वारा निर्देशित होने देते हैं और स्वयं को अकेला और उदास पाते हैं। दूसरी ओर अनेक युवा हैं जो सिद्धान्तों को कार्य़ में परिणत करने का प्रयास करते हैं जो उनके जीवन के अर्थ को पूर्णता प्रदान करता है।

मैं आपको संत अगुस्टीन के अनुभव पर चिंतन करने के लिए आमंत्रित करता हूँ जिन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का ह्दय तबतक अशांत है जबतक वह उस सत्य को प्राप्त नहीं कर लेता जिसे वह पाना चाहता है। और उन्होंने पाया कि येसु ख्रीस्त ही वह एकमात्र जवाब हैं जो प्रत्येक व्यक्ति की खुशी से पूर्ण जीवन की कामना को पूरा करते तथा इसे अर्थ और मूल्य से भर देते हैं।

जैसा कि संत अगुस्टीन के साथ हुआ वैसा ही ईश्वर हम मेंसे प्रत्येक जन से मिलने आते हैं। वे हमारी स्वतंत्रता रूपी दरवाजे पर दस्तक देते हैं और चाहते हैं कि हम उनका स्वागत एक मित्र के रूप में करें। वे आपको खुशी देना चाहते हैं आपको मानवता और मर्यादा से भर देना चाहते हैं। ख्रीस्तीय साक्षात्कार यह है ख्रीस्त के साथ साक्षात्कार, जीवित व्यक्ति जो जीवन को एक नया क्षितिज देकर निशिचत दिशा दिखाते हैं। और जब युवा जन उनकी दिव्य योजना के लिए अपने आप को खोलता है तो उनकी आवाज को पहचानना और अनुसरण करना कठिन नहीं है। ईश्वर हम में से प्रत्येक जन का नाम लेकर बुलाते हैं और कलीसिया तथा समाज में एक विशिष्ट मिशन को पूरा करने के लिए सौंपते हैं। उनका शिष्य बनने तथा उनका साक्ष्य देने के लिए दिये गये निमंत्रण को येसु बारम्बार नवीकृत करते हैं। आप में बहुत लोग वैवाहिक जीवन जीने के लिए बुलाये जाते हैं इस संस्कार के प्रप्त करने लि तैयारी बुलाहट की यात्रा है। ख्रीस्तीय परिवार की स्थापना करने के दिव्य बुलावे पर गंभीरता से विचार करें तथा अपने युवाकाल में जिम्मेदारी की भावना के साथ भविष्य की रचना करें। समाज को ख्रीस्तीय परिवारों संत परिवारों की जरूरत है। यदि ईश्वर पौरोहितिक या धर्मसमाजी जीवन जीने के लिए बुलायें तो इस िनमंत्रण का जवाब देने में हिचके नहीं। पुरोहितों को समर्पित वर्ष में मैं युवाओं से विशेष अपील करता हूँ कि ईश्वर तथा लोगों की सेवा के लिए अपने जीवन को अर्पित करने के लिए येसु के बुलावे के प्रति खुले और जागरूक रहें। इस देश सहित प्रत्येक देश में कलीसिया को अनेक पवित्र पुरोहितों और ख्रीस्त की सेवा में समर्पित लोगों की जरूरत है, जो संसार की आशा हैं। आशा, यह शब्द जिसे मैं बहुधा कहता हूँ युवाओं के लिए सटीक बैठता है। प्रिय युवाओ, आप कलीसिया की आशा हैं। वह चाहती है कि आप आशा के संदेशवाहक बने जैसा कि विश्व युवा दिवस के समय आस्ट्रेलिया में हुआ, अनेक युवाओं ने यौवनपूर्ण विश्वास का प्रदर्शन किया और फिर अगस्त 2011 में मैड्रिड में आप में से अनेक लोग भाग ले सकेंगे। प्रिय युवा, आप अपने विश्वास को आनन्द और उत्साह से जीयें। ख्रीस्त के साख एकता में बढ़े, प्रार्थना करें तथा संस्कारों विशेष रूप से यूखरिस्त में भाग लें और पापस्वीकार संस्कार को ग्रहण करें। आप ख्रीस्तीय प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।

चेक गणराज्य के पड़ोसी देशों से आये विश्वसियो और तीर्थयात्रियो विश्वास और आशा के इस पर्व में आपकी सहभागिता चिह्न है कि आप गहन सवालों और आंतरिक इच्छा का प्रत्युत्तर येसु ख्रीस्त एवं कलीसिया रूपी समुदाय में खोज रहे हैं। ख्रीस्त ही मार्ग सत्य और जीवन हैं। हमारे जीवन को यथार्थ समर्थन देनेवाला झरना हैं। इस मजबूत दृढ़ आधार पर ख्रीस्तीय परिवारों को बनाया जा सकता है और युवा पुरोहिताई या धर्मसमाजी बुलाहट का जवाब दे सकते हैं। ख्रीस्त के साथ व्यक्तिगत मित्रता हमें यथार्थ, स्थायी आनन्द से भरती है तथा हमारे जीवन में उनकी योजना को पूरा होने देती है। इस लक्ष्य के लिए मैं पवित्र आत्मा की सहायता की कामना करता हूँ।

प्रिय युवा मित्रो, ख्रीस्तीय विश्वास के लिए आपका उत्साह इस भूमि में विद्यमान कलीसिया के लिए आशा का चिह्न है। आपनी युवावस्था को पूर्ण अर्थ प्रदान करने के लिए प्रभु ईसा का अनुसरण साहस और उदारता के साथ करें जो आपके दिल के दरवाजे पर खटखटाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.